मुख्यमंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में खराबी; चौहान को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी

मुख्यमंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में खराबी; चौहान को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी

मुख्यमंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में खराबी; चौहान को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी
Modified Date: July 25, 2023 / 05:44 pm IST
Published Date: July 25, 2023 5:44 pm IST

भोपाल, 25 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने से उन्हें मंगलवार को होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी से सिवनी मालवा शहर तक सड़क मार्ग से सफर करना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ मैं आपसे माफी मांगता हूं कि बनखेड़ी में हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मैं आपके बीच समय पर सिवनी मालवा नहीं पहुंच सका।’’

चौहान ने कार में यात्रा करते समय रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा कि देरी के कारण जन दर्शन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया जिसमें उन्हें भाग लेना था।

 ⁠

चौहान ने कहा , ‘‘ लेकिन मैं आप सभी से मिले बिना वापस नहीं जाऊंगा और जल्द ही बैठक स्थल पर पहुंचूंगा।’’

वर्ष के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले 16 जुलाई से 14 अगस्त तक भाजपा शासित राज्य में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में बनखेड़ी में भाग लेने के बाद चौहान को सिवनी मालवा पहुंचना था लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उनका कार्यक्रम बाधित हुआ।

भाषा दिमो नरेश

नरेश


लेखक के बारे में