मध्यप्रदेश में बनेंगे 15 रोप-वे, तीन घंटें में ही पूरा होगा दिल्ली से ग्वालियर का सफर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किए ये बड़े ऐलान

मध्यप्रदेश में बनेंगे 15 रोप-वे, तीन घंटें में ही पूरा होगा दिल्ली से ग्वालियर का सफर, The journey from Delhi to Gwalior will be completed in 3 hours

मध्यप्रदेश में बनेंगे 15 रोप-वे, तीन घंटें में ही पूरा होगा दिल्ली से ग्वालियर का सफर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किए ये बड़े ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 15, 2022 9:46 pm IST

ग्वालियरः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। उन्होंने आज ग्वालियर-चंबल अंचल में 1128 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने ग्वालियर-आगरा के बीच 87 किलोमीटर लंबे ग्रीन बिल्ड 6-लेन हाइवे को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में 15 रोप-वे बनाने की बात कही है। इसमें ग्वालियर, उज्जैन, धार, सीहोर, सलकनपुर आदि प्रमुख हैं।

Read more : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम, जानें क्या है माजरा

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे से ग्वालियर तक ग्रीन हाईवे बनने जा रहा है। इस सड़क के बन जानें से ग्वालियर-दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे में होगा। उन्होंने कहा कि अटल जी और राजमाता ने हमें राष्ट्र के लिए काम करना सिखाया है। अटल जी ने मुझे आदेश दिया कि गांवों को सड़कों से जोड़ना है। हमने तीन महीने बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की। अटल जी PM रहते हुए देश के साढ़े तीन लाख गांवों को सड़क से जोड़ा। मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे MP के लिए बहुत बड़ी सौगात है। कुल 415 km लंबा प्रोगेसवे 20 हज़ार करोड़ की लागत से बनेगा। MP में प्रोग्रेस-वे की लंबाई 306 किलोमीटर होगी। हमने प्रोग्रेस-वे के अलायमेंट में बदलाव किया है। जिससे चंबल नदी के ग्रीन फील्ड में दिक्कत नहीं होगी।

 ⁠

Read more :  बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज, 3 साल की बच्ची से रेप मामले को दबाया 

गुना में बनेगा रिंग रोड

गुना जिले को आज बड़ी सौगात मिली है। शहर की सबसे बड़ी जरूरत रिंग रोड को मंजूरी मिल गयी है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। गुरुवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस मांग से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने तत्काल मंच से ही इसकी स्वीकृति की घोषणा कर दी। साथ ही म्याना में 30 बेड के अस्पताल की भी मंजूरी मिली है।

Read more :  अब ट्रेन टिकट बुक कराना होगा बेहद आसान! IRCTC ने यात्रियों को दी ये नई सुविधा, जानकर खुश हो जाएंगे आप 

मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक मध्य प्रदेश की सड़कों के गड्‌ढों पर कवि सम्मेलन में कवि कविताएं पढ़कर श्रोताओं को हंसाते थे, लेकिन अब मध्य प्रदेश की सड़कों की चर्चा होती है। हाइवे चमक रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री गडकरी के नेतृत्व में हाइवे से लेकर प्रदेश की सड़कें चमक रही हैं। अटल एक्सप्रेस वे के रूप में बेहतरीन सौगात हमारे पास है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।