यहां छिपा था खरगोन दंगें का मास्टरमाइंड शमीउल्लाह, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस, अब पनाहगार भी पहुंचा सलाखों के पीछे
यहां छिपा था खरगोन दंगें का मास्टरमाइंड शमीउल्लाह, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस : The mastermind of Khargone riots was hidden here, Shamiullah
खरगोन: खरगोन दंगों के बाद फरार चल रहे 10 हजार फरार आरोपी और उसके पनाहगार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो कई महिनों से फरार चल रहा था। खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुए दंगों के बाद पुलिस अब फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। कल को खरगोन पुलिस ने कुम्हारबाडा निवासी 10 हजार के इनामी आरोपी वलीअल्लाह और उसे पनाह देने वाले इंदौर के आरोपी सादिक़ शेख़ को गिरफ्तार किया है।
Read more : राजधानी में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में सामने आए 800 से ज्यादा मरीज, दो ने तोड़ा दम
आरोपी वलीअल्लाह पुलिस अभिरक्षा में पुलिस पर हमला कर फरार हुआ था। दोनों की गिरफ्तारी इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी से हुई । आरोपी वलीअल्लाह बलवा, मारपीट, आगजनी और पुलिस अभिरक्षा में पुलिस पर हमला करने के अपराध में कई महीनों से फरार चल रहा था। जिसके बाद खरगोन SP ने इस पर 10 हजार रुपए का नगद ईनाम घोषित किया था।
Read more : विधानसभा चुनाव में 50 पाटीदारों को बीजेपी दे सकती है टिकट, समुदाय प्रमुख नेता का दावा
बता दें कि कल ही पुलिस ने दंगे के मास्टरमाइंड और 10 हजार के ईनामी आरोपी शमीउल्लाह को भी गिरफ्तार किया था।

Facebook



