सरकारी नौकरी में पदोन्नति का मामला, मंत्री समूह की बैठक में लिया गया ये फैसला..देखें

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी में पदोन्नति के मामले में आज कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई। हालाकि इस बैठक में कोई फैसला नहीं निकल सका, लेकिन आगामी 2 फरवरी को प्रमोशन को लेकर फिर से मंत्री समूह की बैठक होगी।

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी में पदोन्नति के मामले में आज कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई। हालाकि इस बैठक में कोई फैसला नहीं निकल सका, लेकिन आगामी 2 फरवरी को प्रमोशन को लेकर फिर से मंत्री समूह की बैठक होगी। अगली बैठक में ही पदोन्नति को लेकर अंतिम रास्ता निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री ने कहा- MP में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, 24 घंटे में 54 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

बैठक में शासकीय सेवकों को पदोन्नति देने के सम्बंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, इस बैठक में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। वहीं वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री तुलसी राम सिलावट समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ है प्रवासी समुदाय: भारतीय राजदूत