GWALIOR : चंबल में दबंगो का खौफ कायम ! युवक पर बदमाशों ने की ताबड़ तोड़ फायरिंग, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
The fear of bullies continues in Chambal! The miscreants opened fire on the young man : एक के बाद तीन गोलियां गब्बर के सीने में उतार दी
fear of bullies continues in Chambal: ग्वालियर – चंबल में आज भी जरजोरू और जमीन के लिए लोग हत्या करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, ताजा मामला कैलारस थाना इलाके के पचेखा गांव का है। जहां पर बाइक सवार हथियारबंद आरोपियों ने गब्बर सिंह सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक को आरोपियों ने चार गोली मारी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गब्बर सिंह सिकरवार को कैलारस अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : ‘मोबाइल का इस्तेमाल करने से प्रेम संबंधों में पड़ जाती है लड़कियां’ पूरे गांव में लगा दिया प्रतिबंध
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जिसके बाद परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मृतक के शव को लेकर मुरैना अस्पताल आई और मुरैना उसका डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, हालांकि परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि पुलिस समय पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती तो यह घटना नहीं होती, लगातार परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक फरार आरोपियों की शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़े : तुर्किये भूकंप पीड़ितों को अमेरिकियों की सहायता की ब्लिंकन ने प्रशंसा की
परिवार के पहले भी सदस्य को गोली मारकर हत्या की
मृतक के परिजनों का कहना है कि पहले भी इन आरोपियों ने मृतक के भाई की गोली मारकर हत्या की थी, जिसमें से पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन वह भी न्यायालय से जमानत लेकर बाहर थे, और लगातार परिजनों को धमकी दे रहे थे और उसके बाद भी पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया। जिसकी वजह से आज ये घटना हुई।
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
fear of bullies continues in Chambal: इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, कैलारस थाना क्षेत्र की हद में आने वाले पचेखा गांव निवासी गब्बर सिंह सिकरवार उम्र 50 वर्ष आज बाईक पर सवार होकर घर से निकला था,वह किरावली गांव जा रहा था। वह बाइक से मैन रोड पर फौजी ढाबा के पास से गुजर रहा था, तभी वहां पर घात लगाकर बैठे लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बताते है कि आरोपियों ने अवैध हथियारों से एक के बाद तीन गोलियां गब्बर के सीने में उतार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस अफ़रार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Facebook



