MP Indore News: हनीमून मनाने गया नव दंपति रहस्यमयी तरीके से लापता, शिलांग की गहरी खाई में मिली स्कूटी, 15 दिन पहले हुई थी शादी

MP Indore News: हनीमून मनाने गया नव दंपति रहस्यमयी तरीके से लापता, शिलांग की गहरी खाई में मिली स्कूटी, 15 दिन पहले हुई थी शादी

MP Indore News: हनीमून मनाने गया नव दंपति रहस्यमयी तरीके से लापता, शिलांग की गहरी खाई में मिली स्कूटी, 15 दिन पहले हुई थी शादी
Modified Date: May 27, 2025 / 06:06 pm IST
Published Date: May 27, 2025 5:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी शिलांग में लापता।
  • एक्टिवा स्कूटर खाई के पास मिली, घटना बनी रहस्य।
  • परिजनों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की, खोजबीन जारी।

इंदौर: MP Indore News मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में अपने हनीमून के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इस घटना ने पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया है। राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।

Read More: Raigarh Murder Case Revealed: रायगढ़ छाल हत्याकांड का खुलासा.. पति ने दोस्त के साथ मिलकर की थी बीवी-बच्चों की हत्या, जानें वजह..

MP Indore News मिली जानकारी के अनुसार, घटना इंदौर जिले की है। बताया जा रहा है कि नवदंपति की शादी 16 दिन पहले 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। जिसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे और बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां उन्होंने मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। 23 मई को वे मेघालय के शिलांग में थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।

 ⁠

Read More: Bhilai Car Accident: तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू कार ने उड़ाए पान ठेला और समोसे की दुकानें, युवक-युवती फरार

हैरानी की बात ये है कि दंपति की एक्टिवा स्कूटर शिलांग में एक खाई के पास लावारिस हालत में मिली है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और गहराती जा रही है, स्थानीय पुलिस से तत्काल मदद नहीं मिलने पर परिजनों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया। जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।

Read More: NTPC Share Price: मंदी के बावजूद NTPC पर निवेशकों का भरोसा कायम, एक्सपर्ट ने दिया 500 रु. का लक्ष्य 

त्रिपाठी लगातार शिलांग पुलिस के संपर्क में हैं और मामले की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं, गुमशुदगी के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पीड़ित परिवार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। आईबीसी 24 से बातचीत में परिवार ने गुहार लगाई है कि सोनम सिर्फ उनके घर की बहु नहीं है बल्कि इस शहर की बेटी भी है। इसलिए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव इस मामले में दखल दे और उन्हें खोजने में सरकार हस्तक्षेप करें।

Read More: Chhattisgarh News: 10,463 स्कूलों का होगा युक्तियुक्तकरण! छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुधार की दिशा में CM साय का बड़ा कदम, अब पढ़ाई बनेगी और प्रभावशाली

परिजनों का कहना है कि उन्हें अपनी बेटे और बहु की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है, और अब उन्हें राज्य सरकार से ही उम्मीद है, सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे हैं, शिलांग में दोनों को खजने के प्रयास हो रहे है


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।