टापू में तब्दील हुए कई गांव, छतों पर बैठे-बैठै बीत गई रात, मदद का इंतजार करते रहे ग्रामीण
Village Turned Into an Island: टापू में तब्दील हुए कई गांव, छतों पर बैठे-बैठै बीत गई रात, the villagers kept waiting for help
The Parvati river also showed its fierce form, the village turned into an island
गुना।Village Turned Into an Island: जिले में लगातार बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। अंचल के कई गांवों का आधा सैकड़ा से अधिक कच्चे मकान धराशायी हो गए। भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, वहीं पार्वती नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया है। जिसके चलते पुल, पुलिया पानी से डूब गए। लोग घरों की छतों पर रह कर मदद का इंतजार कर रहें है।
बारिश का कहर जारी, बाढ़ ने उजाड़ी सैकड़ों लोगों की गृहस्थी! इस नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर
Village Turned Into an Island: दरअसल, सूचना मिल रही है कि पार्वती नदी के तेज बहाव में लोग फंसे हुए हैं। कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं। खिरिया गांव, जनकपुर और भमावत में लोग फंसे हुए हैं। गांव वालों ने मदद का इंतजार करते हुए अपने घरों की छतों पर बैठकर रात निकाली है।
मिर्ची बाबा की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें! अब महिला पुलिस ने बताया बाबा से जान का खतरा
Village Turned Into an Island: बता दे कि एस आफत की बारिश के चलते मप्र और राजस्थान सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है। वहीं बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट करा कर ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जाएगा। मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा पर बसा गांव सोडा गांव भी टापू बना चुका है। यहां पिछली बारिश में भी एअरलिफ्ट करके ग्रामीणों को निकाला गया था।
आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



