मिर्ची बाबा की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें! अब महिला पुलिस ने बताया बाबा से जान का खतरा
Mirchi Baba Troubles Increased: मिर्ची बाबा की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें! Now the female police told the threat of life from Baba
Mirchi Baba Case
भोपाल।Mirchi Baba Troubles Increased: रायसेन की महिला से बलात्कार के आरोप में जेल में बंद मिर्ची बाबा कि मुश्किल फिलहाल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। मिर्ची बाबा को अगले 15 दिन जेल में ही काटने होंगे। जेल में बंद मिर्ची बाबा को 15 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की गई है। उन्हें किसी प्रकार की जमानत का लाभ नहीं दिया गया है।
बीजेपी विधायक ने पुलिस को दी धमकी, कहा- ‘अगर मैं उन्हें बताऊंगा, तो हिंसा होगी’, वीडियो हुआ वायरल
Mirchi Baba Troubles Increased: इस मामले में महिला पुलिस ने तथ्य प्रस्तुत करते हुए कोर्ट में बताया है, कि पीड़ित महिला ने अपनी जान को खतरा बताया है और अगर बाबा को जमानत दी जाती है, तो वह साक्ष्य प्रभावित कर सकते है। इसके अलावा बाबा के साथ अपराध में शामिल बाबा का चेला गोपाल लगातार फरार चल रहा है। पुलिस बाबा के साथ सहयोग करने वाली महिला नौकरानी की भी तलाश कर रही है।

Facebook



