खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इतने दिनों तक चलेगा खेलों का महाकुंभ, जानें कहां होगा कौन-सा गेम
The tagline of the Khelo India Youth Games is 'Desh ka dil dhadka do' खेलो इंडिया यूथ गेम्स का टैगलाइन ''देश का दिल धड़का दो'' दिया गया है।
Khelo India Youth Games
The tagline of the Khelo India Youth Games is ‘Desh ka dil dhadka do’ : भारत के दिल मध्यप्रदेश में कल से खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश की मेज़बानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में प्रदेश के 470 खिलाड़ी 27 अलग-अलग खेल में अपने हुनर दिखाएंगे। मध्यप्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया का आयोजन किया गया है। कहा जाता है मध्यप्रदेश देश की धड़कन यानी दिल है इसलिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स का टैगलाइन ”देश का दिल धड़का दो” दिया गया है।
एमपी के आठ शहरों में आयोजन
बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रदेश के आठ शहरों में हो रहा है। इसमें भोपाल में 9 खेल, इंदौर में 6, ग्वालियर में 4, उज्जैन और मंडला में 2, जबलपुर में 4 और बालाघाट, खरगोन में एक-एक खेल होंगे। वहीं नई दिल्ली में भी एक खेल का आयोजन किया जा रहा है।
लेजर शो, आतिशबाजी की रंगारंग प्रस्तुति
इसके अतिरिक्त अभिलिप्सा पांडा द्वारा ‘हर हर शंभु’ और नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति, प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जी-20 की “वसुधैव कुटुम्बकम” पर शानदार डांस प्रस्तुति होगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में लेजर शो, आतिशबाजी की रंगारंग प्रस्तुति भोपाल वासियों को देखने मिलेगी।
Read more: विवाहित पुत्री को भी मिल सकेगी अनुकंपा नियुक्ति, राज्य सरकार करेगी नियमों में संशोधन
शहर — खेलों का आयोजन
भोपाल — एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, कायाकिंग-केनोयिंग, रोइंग, वॉलीबॉल, जूडो, स्वीमिंग
बालाघाट — फुटबॉल (महिला)
ग्वालियर — बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक, कलारीपयटू
इंदौर — बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल (पुरुष), टेनिस
जबलपुर — तीरंदाजी, खो-खो, तलवारबाजी, रोड-साइक्लिंग
मंडला — थांग-ता, गतका
उज्जैन — योगासन, मलखंब
महेश्वर — सलालम
दिल्ली — ट्रैक-साइक्लिंग

Facebook



