नर्सिंग कॉलेजों की निलंबन होने से यूनियन की बढ़ी टेंशन, शिक्षा मंत्री से लगाई मदद की गुहार

The tension of the union increased due to the suspension of nursing colleges, the education minister pleaded for help

नर्सिंग कॉलेजों की निलंबन होने से यूनियन की बढ़ी टेंशन, शिक्षा मंत्री से लगाई मदद की गुहार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 27, 2022 11:43 am IST

suspension of nursing colleges:भोपाल :  मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाडे़ से करीब 11 हजार छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। हाल ही में मप्र हाईकोर्ट जबलपुर ने इस मामले में चार दिन पहले सुनवाई करते हुए नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार सुनीता सिजू को सस्पेंड कर काउंसिल में प्रशासक नियुक्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उप संचालक डॉ. योगेश शर्मा को नर्सिंग काउंसिल में प्रशासक नियुक्त किया है।

यह भी पढ़े: Asia Cup 2022 : आज होगा एशिया कप का आगाज, खिताब के लिए भिड़ेंगी 6 टीमें, जाने कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

यूनियन ने लगाई मदद की गुहार

suspension of nursing colleges: इसके साथ ही प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों को निलंबन कर दिया गया है। इसमें भोपाल, इंदौर ,ग्वालियर सहित प्रदेश भर के नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। वही अगर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज की बात की जाए तो ,यूनियन ने आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर छात्रों के हित में निलंबन वापस लेने की मांग की है।

 ⁠

यह भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बने पुल का उद्घाटन आज, पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर कर कहीं ये बातें

इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात

suspension of nursing colleges: इस बार में नर्सिंग कॉलेज यूनियन का कहना है कि , जो कॉलेज फर्जी चल रहे है उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन सभी कॉलेज ऐसे नहीं है ,नर्सिंग काउंसिल ने सिर्फ एक मेल कर दिया वो भी कई कॉलेजों के पास नहीं पहुंचा और निलंबन कर दिया गया। जबकि हम सभी कॉलेज वाले सभी योग्यता रखते है। वही मंत्री विश्वास सारंग ने कॉलेज संचालकों को आश्वासन दिया है , कि यदि उनके कॉलेज सभी मापदंड पुरे करते है तो छात्रों का हित ध्यान में रखते हुए पूरी मदद की जाएगी।

यहां देखें पूरी लिस्ट

 

 

 

 


लेखक के बारे में