भोपालः राजधानी में बाइट से स्टंट करना बाइक सवार को महंगा पड़ गया। दरअसल राजधानी में बाइक राइडर ने टॉप स्पीड में एक्सीलेटर खींचकर क्लच छोड़ दिया लेकिन ब्रेक नहीं लगा पाया। बाइक उछल गई और 360° घूम गई। जिससे बाइक चला रहा मुंबई का लड़का और पीछे बैठी लड़की गिरने के बाद 5 से 6 गुलाटी खा गए। बाइक 20 फीट तक घिसटती चली गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read more : कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कई अहम निर्देश
इस मामले में स्टंट को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है। वीडियो भोपाल के अटल पथ का रात के समय का बताया जा रहा है। यह किस दिन का है, इसका पता नहीं चल सका है। बता दें कि भोपाल में स्टंट का यह नया मामला नहीं है। पहले भी पब्लिक प्लेस में स्टंट के ऐसे केस सामने आ चुके हैं।
मवेशी चोरी के शक में लोगों ने दो बदमाशों को…
4 hours agoचोरी के जेवर का कर रहे थे बंटवारा, आ धमकी…
7 hours ago