युवक ने दोस्त की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, शरीर के इस अंग में दर्द का बहाना बनाकर…

युवक ने दोस्त की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, शरीर के इस अंग में दर्द का बहाना बनाकर…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 16, 2022 12:58 pm IST

(rape with wife) : जबलपुर- जबलपुर में दुष्कर्म के मामले लगातार बढते जा रहे है। शहर के हनुमानताल के मक्का नगर में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें एक दोस्त ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ ही बलात्कार कर दिया और दोस्ती पर कलंक लगा दिया। आरोपी ने सबसे पहले तो सिर दर्द का बहाना बनाकर दोस्त के घर में गया और अपने दोस्त की पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। जब पीडिता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना की जानकारी पीडिता ने अपने पति को दी जिसके पति के साथ पीडिता थाने पहुंची। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

Read More: छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई से ‘मानसून फूड फेस्टिवल’ का आयोजन, एक ही जगह पर मिलेगा देश भर के व्यंजनों का जायका 

 ⁠

सिर दर्द का बहाना बनाकर घर में घुसा

rape with wife : पीडिता ने बताया कि उसके पति किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे जिसके बाद उनका दोस्त घर आया और सिर दर्द का बहाना बनाकर लेट गया। इसके बाद वह पीडिता से अश्लिील बातें करने लगा,जब पीडिता ने आरोपी की बातों का विरोध किया तो उसने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया और शोर मचाने पर भाग गया

 

खबरे और भी हैं:

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years