Bhind Crime News: कट्‌टा अड़ाकर सराफा व्यापारी से की थी 50 लाख की लूट, अब पुलिस ने किया तीन आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, दो अस्पताल में भर्ती

Bhind Crime News: कट्‌टा अड़ाकर सराफा व्यापारी से की थी 50 लाख की लूट, अब पुलिस ने किया तीन आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, दो अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 09:26 AM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 09:26 AM IST

Tamil Nadu Cabinet Expansion: IBC24 File Photo

भिंड: Bhind Crime News मध्यप्रदेश के भिंड जिले से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से लूट करने वाले तीनों आरोपियों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर से बदमाशों के पैरों पर गोली लगी है। जिससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

Bhind Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाना के हनुमान बजरिया का है। दरअसल, भिंड में सर्राफा व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने 50 लख रुपए की लूट की थी। जिसके बाद आरोपी फारर चल रहे थे। तभी पुलिस ने तीनों आरोपियों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

तीनों गिरफ्तार आरोपी में दो मुरैना जिले के रहने वाले शिवम उर्फ गुल्ली, मोहित तोमर, अंशु श्रीवास भिण्ड के अमयान का हैं। तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बीती देर शाम हनुमान बजरिया इलाके की पुराना सर्राफा इलाके में आनंद ज्वेलर्स व्यापारी की दुकान से फायरिंग और कट्टे अड़ा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

भिंड में पुलिस ने किस प्रकार का एनकाउंटर किया?

भिंड में पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया, जिसमें लुटेरों के पैरों में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लूट की वारदात कहां हुई थी?

लूट की वारदात भिंड जिले के हनुमान बजरिया इलाके के पुराने सर्राफा बाजार में स्थित आनंद ज्वेलर्स व्यापारी की दुकान से हुई थी।

लूट की रकम कितनी थी?

सर्राफा व्यापारी की दुकान से 50 लाख रुपए की लूट की गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी क्या है?

गिरफ्तार तीनों आरोपी मुरैना और भिंड के निवासी हैं। दो आरोपी मुरैना जिले के शिवम उर्फ गुल्ली और मोहित तोमर हैं, जबकि तीसरा आरोपी अंशु श्रीवास भिंड का निवासी है।