आज से खुलेंगी कपड़ा, बर्तन, ज्वेलरी समेत ये दुकानें, सुबह 8 बजे से 12 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट

मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिस्ठान नमकीन, सैलून, खाद बीज और आटा चक्की, बैंक और पोस्ट ऑफिस को छूट रहेगी। वहीं वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा, पेट्रोल पंप पर भी छूट नही लागू होगी।

आज से खुलेंगी कपड़ा, बर्तन, ज्वेलरी समेत ये दुकानें, सुबह 8 बजे से 12 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट

khargone violence

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 22, 2022 8:25 am IST

खरगोन। khargone violence: मध्यप्रदेश के खरगोन में आज कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक छूट रहेगी। इस दौरान कटलरी, कपड़ा और ज्वेलरी की दुकानें भी अब खुलेंगी। जारी निर्देश के अनुसार मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिस्ठान नमकीन, सैलून, खाद बीज और आटा चक्की, बैंक और पोस्ट ऑफिस को छूट रहेगी। वहीं वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा, पेट्रोल पंप पर भी छूट नही लागू होगी।’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: भारत को दृढ़ता से स्पष्ट करना चाहिए कि यूक्रेन पर रूस के हमले पूरी तरह गलत: हिलेरी क्लिंटन

khargone violence: बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के दौरान इबरिस उर्फ सद्दाम खान की मौत के मामले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस मामले में एक आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, तीन आरोपी अभी फरार हैं।

 ⁠

एसपी रोहित काशवानी ने बताया, 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा में शहर के इस्लामपुरा निवासी 30 साल का इबरिस खान लापता हो गया था, 14 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी, 4 दिन बाद इंदौर के अस्पताल में इबरिस के शव की शिनाख्त की गई थी।

ये भी पढ़ें:लंदन में बिलावल ने की नवाज शरीफ से मुलाकात, पाकिस्तान की ‘समग्र राजनीतिक स्थिति’ पर की चर्चा

इस मामले में आरोपी दिलीप, संदीप, अजय कर्मा, अजय सोलंकी और दीपक प्रधान को गिरफ्तार किया गया है, अभी तीन आरोपी फरार हैं। एसपी ने बताया कि एक और आरोपी फिरोज उर्फ सेजू पिता अकरम खान पर एनएसए की कार्यवाही की गई है, हिंसा मामले में अब तक तीसरे आरोपियों पर यह NSA की कार्यवाही हुई है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com