मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जाने वाली यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देखें पूरी लिस्ट
These trains going from Madhya Pradesh to Chhattisgarh will remain cancelled, see full list
SECR again canceled 4 passenger trains
trains going from Madhya Pradesh to Chhattisgarh will remain cancelled: भोपाल : मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रहे लोगो के लिए बड़ी खबर , रेल प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला। भोपाल रेल मंडल से होकर जाने वाली कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 3 और ट्रेनें को 2 अगस्त तक रद्द कर दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल के राजनांदगांव कलमना रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के लिए रेवराल स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला रेल प्रशासन ने लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. ताकि यात्रियों को सफर करने में परेशानी न हो और उनकी यात्रा सुखद रहे।
यह भी पढ़े; अश्लील वीडियो बनाकर कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो शादी का हवाला देकर करवा दिया….
आज यह ट्रेने रहेंगी निरस्त
» गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से दो अगस्त को निरस्त रहेगी।
» गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 2 अगस्त को निरस्त रहेगी।
» गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 2 अगस्त को निरस्त
» गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से 2 अगस्त को निरस्त।

Facebook



