इस शहर ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सर्वाधिक रक्तदान वाला जिला बना
This city made a record, became the district with the most blood donation in 1 day
blood donation in 1 day: जबलपुर :मध्यप्रदेश के जबलपुर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन। इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, इस तरह जबलपुर शहर में 1 दिन में सर्वाधिक रक्तदान का नया रिकॉर्ड बनाया गया । बता दें कि दिन भर में हुआ इस कार्यक्रम में 3001 यूनिट रक्त किया गया कलेक्ट। इस आयोजन के जरिये मध्यप्रदेश में 1 दिन में सर्वाधिक रक्तदान वाला जिला बना जबलपुर। वही इस रक्तदान की वजह से मरीजों को मिलेगी सहायता, इसके साथ ही आज शहर में 12 जगहों पर इस शिविर का किया गया था आयोजन। वही इसके पहले शाजापुर में 1 दिन में हुआ था 2887 यूनिट रक्तदान। इस नेक काम में निजी संस्थानों ने भी प्रशासन का किया सहयोग।

Facebook



