This special train will run on Durga Puja, passengers will get benefit here

दुर्गा पूजा पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, यहां के यात्रियों को मिलेगा लाभ, देखें पूरा शिड्यूल

This special train will run on Durga Puja, passengers will get benefit here, see full schedule

Edited By: , November 29, 2022 / 07:51 PM IST

special train will run on Durga Puja: भोपाल । रेल प्रशासन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से रीवा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी के साथ गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। वही यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी। देश भर में नवरात्रि की धूम है,जिसे देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है। ताकि त्योहार में यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी न हो।

यह भी पढ़े: पितृसत्ता कैसे शुरू हुई – और क्या विकासवाद इससे छुटकारा दिला पायेगा?