Heroin Smuggler Arrested In Harda: हेरोइन की तस्करी करते तीन गिरफ्तार, मुख्य सरगना को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

Heroin Smuggler Arrested In Harda: हंडिया पुलिस ने तीन आरोपियों को कोलीपुरा तप्पर के पास से 7 लाख की हेरोइन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया।

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 09:19 AM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 09:19 AM IST

Heroin Smuggler Arrested In Harda/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को कोलीपुरा तप्पर के पास से 7 लाख की हेरोइन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया।
  • आरोपी राजस्थान से हेरोइन लाकर हरदा में खपाने वाला था।
  • तस्कर गिरोह का मुख्य सदस्य याक़ूब खान मंदसौर जिले का निवासी है।

हरदा: Heroin Smuggler Arrested In Harda: हंडिया पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को कोलीपुरा तप्पर के पास से 7 लाख की हेरोइन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी राजस्थान से हेरोइन लाकर हरदा में खपाने वाला था। तस्कर गिरोह का मुख्य सदस्य याक़ूब खान मंदसौर जिले का निवासी है।

यह भी पढ़ें: Lalit Manchanda Died: TMKOC के फैंस को लगा झटका, इस फेमस एक्टर ने किया सुसाइड, मनोरंजन जगत में दौड़ी शोक की लहर

पुलिस ने मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार

Heroin Smuggler Arrested In Harda: बता दें कि, हरदा जिले मे पहली बार हेरोइन तस्करी के मामले मे मुख्य सरगना को उसके दो साथियो के साथ 7 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। एसपी अभिनव चौकसे ने कंट्रोल रूम मे प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि, हंडिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोलीपुरा टप्पर और तलाई टप्पर के बीच घेराबंदी करके 70 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। मुख्य आरोपी मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के सुरजनी निवासी याकूब खान उर्फ लाला है। आरोपी राजस्थान से हेरोइन लेकर हरदा आया था, उसे खपाने के लिए अपने दो साथियों के साथ बाइक पर भैरूपुर जा रहा था। तभी पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने नाकाबंदी करके याकूब के साथ भैरूपुर निवासी अनिल जाट और रिजगांव निवासी भीमसिंह कोरकू को भी पकड़ा है।

यह भी पढ़ें: CM Sai on Pahalgam Terror Attack: ‘इस घटना का बदला लिया जाएगा’, सीएम साय ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिया बड़ा बयान 

तीन आरोपियों के पास से मिली 70 ग्राम हेरोइन

Heroin Smuggler Arrested In Harda: याकूब के पास से 5 लाख की 50 ग्राम हेरोइन, 12 हजार का मोबाइल जब्त किया। वहीं भैरूपुर के अनिल के पास से 1.79 लाख की 6.9 ग्राम हेरोइन 10 हजार का मोबाइल, 1 लाख की बाइक जब्त की है। वहीं तीसरे आरोपी भीम सिंह के पास से 1.31 लाख की 13.1 ग्राम हेरोइन मिली है। तीनों तस्करों से 7 लाख की 70 ग्राम हेरोइन समेत 8.22 लाख की सामग्री जब्त की है। तीनो आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।