Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान | Chardham Yatra 2024

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 05:10 PM IST, Published Date : May 15, 2024/10:31 pm IST

भोपाल: Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं से एक और स्थानीय लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। लंबे अंतराल के बाद भगवान भोलेनाथ के दरबार का पट खुलने के कारण यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भारी भीड़ के चलते लोगों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, चारधाम यात्रा पर गए 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, जिसमें मध्यप्रदेश के भी तीन श्रद्धालुओं का नाम है। बता दें चार धाम यात्रा के ​लिए श्रद्धालुओं को ऊँचे पहाड़ों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां पहले ही ऑक्सीजन की कमी होती है। वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से ऑक्सीजन की और ज्यादा कमी महसूस की जाती है। हालांकि प्रशासन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की है, जिसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है।

Read More: BJP Protest: CM हाउस के बाहर BJP का हल्ला बोल, प्रदर्शन कर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा…

Chardham Yatra 2024 सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि ‘चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी। यात्रा में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More: Gold & Silver Rate Today: शादियों का मुहूर्त नहीं बावजूद महँगा हुआ सोना और चांदी.. खरीदने से पहले देख ले क्या है ताजा भाव..

आपको बता दें ​कि उत्तराखंड में 10 मई से चार धाम यात्रा शुरु हो गई थी और श्रद्धालु भारी मात्रा में केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन करने पहुंचे​। जिसकी वजह से कई श्रद्धालु फंस गए। इसी दौरान 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्र में मौसम और हार्ट अटैक मौत हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो