Indore Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
Indore Road Accident News : इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर टेमागांव चौकी के पास बुधवार दिन मे कार औऱ बाईक की आमसे सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं।
Indore Road Accident News
कपिल शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर : Indore Road Accident News : इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर टेमागांव चौकी के पास बुधवार दिन मे कार औऱ बाईक की आमसे सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं। इस भीषण सड़क हादसे मे बाईक पर सवार दो मासूम सगी बहनो की घटनाथल पर ही मौत हो गईं औऱ तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
दो बहनों और भाई की हुई मौत
Indore Road Accident News : पुलिस ने बताया की बैतूल जिले के नसीराबाद निवासी अपनी तीन बेटियों व एक अन्य युवक के साथ बाईक से हरदा काम करने आ रहे थे। इस दौरान टेमागांव चौकी के पास सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गईं। इसमें करीना औऱ गरिमा दो सगी बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं औऱ उनके पिता संजू व एक बेटी रिदीमा औऱ अजय पिता गुड्डू घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां देर रात घायल अजय पिता गुड्डू उम्र 21 वर्ष की मौत हो गईं। अजय के शव को मर्चुरी कक्ष मे रखा गया जिसका अगले दिन गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। दोनों मृतक बालिकाओं का टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Facebook



