छतरपुर, 18 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बमीठा के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बमीठा थाने के प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 7:30 से आठ बजे के बीच हुई। दुर्घटना के समय मोटरसाइकिल पर कुल पांच लोग सवार थे।
उन्होंने कहा कि मियाजीलाल अहिरवार (45) तथा उनके बच्चे शिवम (3) और वर्षा (4) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो अन्य बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर तेज रफ्तार से ट्रक चलाने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत रवि कांत