भोपाल की टिंबर मार्केट में आग लगने से तीन मजदूर घायल

भोपाल की टिंबर मार्केट में आग लगने से तीन मजदूर घायल

भोपाल की टिंबर मार्केट में आग लगने से तीन मजदूर घायल
Modified Date: December 27, 2025 / 11:42 am IST
Published Date: December 27, 2025 11:42 am IST

भोपाल, 27 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत टॉकीज रोड स्थित टिंबर मार्केट में आग लगने से एक गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया और तीन मजदूर घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात दो बजकर 45 मिनट पर दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद दमकल की 24 से अधिक गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया।

भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग छह बजे आग पर काबू पा लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट नहीं पाया गया है।

पटेल के अनुसार, गोदाम मालिक ने बताया कि आग में करीब एक करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के दौरान पानी के 30 टैंकर, दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारी ने बताया कि गोदाम खाली कराए जाने के दौरान उसका एक हिस्सा ढहने से तीन मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं।

भाषा दिमो खारी

खारी


लेखक के बारे में