MP Road Accident: दर्दनाक हादसा, मकान पर पलटा 16 चक्का ट्राला, घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची चीखपुकार

MP Road Accident: दर्दनाक हादसा, मकान पर पलटा 16 चक्का ट्राला, घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची चीखपुकार

MP Road Accident | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अवैध रेत परिवहन के चलते फतीपुरा गांव में बड़ा हादसा, तीन की मौत
  • ग्रामीणों का आरोप – रातभर दौड़ते हैं ओवरलोड ट्रक और ट्राले, प्रशासन लापरवाह
  • कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 5.55 लाख की मदद देने की घोषणा की

झाबुआ: जिले में अवैध रेत परिवहन ने फिर एक परिवार की जिंदगी छीन ली। शनिवार तड़के 3 बजे के करीब रेत से भरा 16 टायर का ट्राला एक मकान पर पलट गया। हादसे में पति, पत्नी और उनकी मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घर के अंदर सो रहे देसिंह मेडा (29), उनकी पत्नी रमिला (28) और 5 साल की मासूम आरोही की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: Karnataka Crime News: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म.. आरोपी समेत हॉस्टल वार्डन, प्रिंसिपल पर भी मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक, घटना कालीदेवी थाना क्षेत्र की पंचायत सदावा के फतीपुरा गांव की है। जहां 16 टायर का ट्राला छोटा उदयपुर से रेत भरकर राजगढ़ होते हुए कल्याणपुरा जा रहा था। फतीपुरा घाटी में उतरते समय चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि रातभर ओवरलोड ट्रक और ट्राले तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। ये लोग रात-रातभर ट्राले दौड़ाते हैं, इतना रेत भरते हैं कि संतुलन ही नहीं रहता। हमने कई बार कहा कार्रवाई करो, लेकिन कोई सुनवाई नहीं।

Read More: MP Road Accident News: अनियंत्रित होकर घर पर पलटा रेत से भरा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत   

आपको बता दें कि हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर नेहा मीना ने मृतकों के वेद्य वारिस को अलग अलग योजनाओं के तहत 5 लाख 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कहा कि जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसा कहां हुआ?

यह घटना कालीदेवी थाना क्षेत्र के सदावा पंचायत के फतीपुरा गांव में हुई।

इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

इस हादसे में पति, पत्नी और उनकी 5 साल की बच्ची की मौत हुई।

हादसे की वजह क्या थी?

रेत से भरा 16 टायर का ट्राला अनियंत्रित होकर मकान पर पलट गया। ट्राले में ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार इसकी वजह मानी जा रही है।