MP Ujjain Road Accident: साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी वाहन, तीन लोगों की मौत, कई घायल
MP Ujjain Road Accident: साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी वाहन, तीन लोगों की मौत, कई घायल
Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24
उज्जैन: MP Ujjain Road Accident आज साल का आखिरी दिन मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More: #SarkarOnIBC24 : बैलेट पेपर से होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, Congress खुश, BJP का तंज
MP Ujjain Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना महिदपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां पिकअप सवार होकर सभी मजदूर खेत जा रहे थे। इसी दौरान पिकअन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि पिकअप में संख्या से ज्यादा लोग सवार थे। जिससे पिकअप अनबैलेंस हो गया। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section:
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सड़क हादसा कब हुआ?
यह हादसा साल के आखिरी दिन (31 दिसंबर) को महिदपुर थाना क्षेत्र में हुआ।
उज्जैन सड़क हादसे में कितने लोग मारे गए?
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उज्जैन सड़क हादसे में कितने लोग घायल हुए?
इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उज्जैन हादसा कैसे हुआ?
मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और यह हादसा हुआ।
उज्जैन सड़क हादसे के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

Facebook



