MP Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में 12 वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौत, तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
MP Road Accident News : एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 वर्षीय लड़के सहित बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
Mandi Accident Video
सीधी : MP Road Accident News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 वर्षीय लड़के सहित बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना बाहरी पुलिस थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में शनिवार रात को हुई।
परिजनों को सौंपे गए शव
MP Road Accident News : बाहरी पुलिस थाना के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि, पीड़ित बाइक पर सवार थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश यादव (25), मनीष यादव (24) और प्रकाश यादव (12) के तौर पर की की गई है और तीनों जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है।

Facebook



