छत में सो रहे दंपति और उनकी नाबालिग पोती की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

छत में सो रहे दंपति और उनकी नाबालिग पोती की धारदार हथियार से हत्याः Three people of same family murdered in Mandla district

छत में सो रहे दंपति और उनकी नाबालिग पोती की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 17, 2022 10:37 pm IST

मंडलाः मध्यप्रदेश के मंडला जिले के मोहगांव थाना के पातादेई गांव में घर की छत में सो रहे एक दंपति और उनकी नाबालिग पोती की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के सिर को धड़ से अलग कर गांव से एक किलोमीटर दूर एक आम के पेड़ में लटका दिया।

Read  more : ‘निकम्मा’ का ट्रेलर रिलीज, सुपरवुमेन के किरदार में दिखी शिल्पा, फैंस बोलें एक और रीमेक 

SP के मुताबिक हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए 4 थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया है। सूचना के बाद कांग्रेस विधायक मौके पर पहुंचे और प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। पूर्व CM दिग्विजय सिंह के ट्वीट का समर्थन करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।