राजधानी के तीन थाना प्रभारी SP ऑफिस अटैच, जानिए क्या है वजह
राजधानी के तीन थाना प्रभारी SP आफिस अटैच, जानिए क्या है वजहः Three police station in-charge of capital Bhopal SP office attached
भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन थाना प्रभारियों को SP आफिस अटैच कर दिया गया है। आचार सहिंता और चुनाव के मद्देनजर SP हेडक्वॉर्टर विनीत कपूर ने ये आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिन थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया गया है, उनमें महेन्द्र चौहान, आलोक परिहार, जहीर खान का नाम शामिल है।


Facebook



