Chhatarpur News: गड्ढे में भरे पानी में गिरे तीन सगे भाई बहन, तीनों की हुई मौत, इलाके में फैली शोक की लहर
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में खेत में बने पोखर नुमा गड्ढे में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की दुखद मौत हो गई है।
Chhatarpur News/Image Credit: IBC24
छतरपुर: Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खेत में बने पोखर नुमा गड्ढे में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की दुखद मौत हो गई है। घटना प्रकाश बमोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हटवा गांव की है। भारी बारिश के चलते खेत में पानी का अधिक भराव था और पोखरनुमा 40 बाई 40 का 15 फीट गहरा गड्ढा खेत में मौजूद था जिसमें पानी भर गया।
परिजनों ने लगाया आरोप
Chhatarpur News: तीनों भाई-बहन जिनकी उम्र लक्ष्मी 10 वर्ष तनु 8 वर्ष और लड़का लोकेंद्र 4 वर्ष का था। इस पोखर नमक गड्ढे में खेलते खेलते गिर गए। इसके बाद उनके डूबने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि, जब बारीगढ़ के ब्लॉक अस्पताल में तीनों बच्चों को लेकर पहुंचे तो लोकेंद्र जिंदा था, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। आनन-फानन में वे लोग लवकुश नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

Facebook



