School Closed News Today: कल से 8 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश

School Closed News Today: कल से 8 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 09:20 AM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 09:20 AM IST

Tomorrow School Holiday / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद
  • प्रशासन ने छुट्टी का लिया निर्णय
  • सावन के चलते स्कूलों की छुट्टियां घोषित

मुजफ्फरनगर: School Closed News Today सावन का महीना शुरू होने के साथ ही देवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। शिव मंदिरों में इन दिनों पैर रखने तक की जगह नहीं है। वहीं, दूसरी ओर सड़कों भी कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं को 8 दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Read More: CG News: प्रदेश में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों को वापस भेजने की तैयारी, आज एक जत्थे को लेकर रवाना होगी पुलिस 

School Closed News Today जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुजफ्फरनगर में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी बोर्ड के स्कूल जिले में बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ डिग्री कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे। डीएम उमेश मिश्रा ने यह अवकाश कांवड़ में रास्ते बंद होने की समस्या से आवाजाही बाधित होने व कांवड़ियों की सुविधा के लिए किया गया है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया की डीएम ने 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है।

बता दें कि बरेली में कांवड़ियों को लेकर डीएम ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम अविनाश सिंह ने जाम, रूट डायवर्जन को देखते हुए पूरे सावन के चारों सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा बदायूं जिले में सावन महीने के शनिवार और सोमवार को 12वीं तक स्कल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम के मुताबिक श्रद्धालु गंगाजल भरकर जलाभिषेक के लिए निकल रहे हैं ऐसे में स्कूली बच्चों को आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। वहीं, लखीमपुर खीरी के गोला कोकर्णनाथ में सावन के सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

Read More: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 7 और डीजल 5.27 रुपए महंगा! आज आधी रात से लागू कर दिए जाएंगे नए रेट, रक्षाबंधन से पहले आम जनता को जोर का झटका

ज्ञात हो कि न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कांवड़ यात्रा और सावन के चलते स्कूलों को बंद करने और समय सारणी में बदलाव करने का फैसला​ लिया गया है। मध्यप्रदेश के कई शहरों में स्कूलों में रविवार के बजाए सोमवार को छुट्टी देने का फैसला किया गया है। जबकि रविवार को कक्षाएं लगेंगी।

कांवड़ यात्रा के कारण मुजफ्फरनगर में स्कूल की छुट्टी कब तक है?

कांवड़ यात्रा के कारण मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक रहेगी।

क्या स्कूल की छुट्टी सभी बोर्ड और कक्षाओं के लिए है?

जी हां, "स्कूल की छुट्टी" का आदेश बेसिक, माध्यमिक, इंटरमीडिएट और डिग्री कॉलेज सभी पर लागू होगा।

क्या उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्कूल बंद रहेंगे?

बरेली, बदायूं और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी सावन के सोमवार और शनिवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।

क्या स्कूल की छुट्टी सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए है?

"स्कूल की छुट्टी" का आदेश सभी बोर्ड और प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी और निजी) पर लागू होगा।

क्या मध्यप्रदेश में भी सावन को लेकर स्कूल टाइमिंग बदली गई है?

जी हां, मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को स्कूल चलेंगे और सोमवार को छुट्टी रहेगी, सावन के मद्देनज़र।

शीर्ष 5 समाचार