Global Investors Summit 2023 : मध्यप्रदेश में जलाशयों में लगेंगे तीन सौर बिजलीघर, 7,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा
Global Investors Summit 2023 : अधिकारियों के मुताबिक इस सम्मेलन के दौरान राज्य के ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में आयोजित सत्र में बताया गया कि कुल 7,500 करोड़ रुपये की लागत से जल क्षेत्रों में तीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू किया जायेगा।
Three solar power plants will be set up in reservoirs in Madhya Pradesh, Rs 7,500 crore will be invested
Global Investors Summit 2023 : इंदौर। मध्य प्रदेश में कुल 7,500 करोड़ रुपये के निवेश से जल क्षेत्रों में तीन सौर बिजलीघर लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा। राज्य के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पहले दिन नवकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित सत्र में यह जानकारी दी गई।
जल्द ही काम होगा शुरू
Global Investors Summit 2023 : अधिकारियों के मुताबिक इस सम्मेलन के दौरान राज्य के ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में आयोजित सत्र में बताया गया कि कुल 7,500 करोड़ रुपये की लागत से जल क्षेत्रों में तीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू किया जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि ये परियोजनाएं राज्य के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध क्षेत्र में पानी की सतह पर लग रहे 600 मेगावॉट के सौर बिजलीघर के अलावा होंगी।
Global Investors Summit 2023 : अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कुल 16,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में इकाइयां लगाने पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

Facebook



