इंदौर में तीन मंजिला मकान गिरा, सात लोग मलबे से निकाले गए

इंदौर में तीन मंजिला मकान गिरा, सात लोग मलबे से निकाले गए

इंदौर में तीन मंजिला मकान गिरा, सात लोग मलबे से निकाले गए
Modified Date: September 22, 2025 / 11:06 pm IST
Published Date: September 22, 2025 11:06 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 सितंबर (भाषा) इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में बारिश के बाद सोमवार रात तीन मंजिला एक मकान गिर गया जिसके मलबे से सात लोगों को निकाला गया, जबकि कुछ अन्य लोग इसमें अब भी फंसे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं तथा राहत और बचाव कार्य जारी है।

मौके पर पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार इमारत आठ से 10 साल पुरानी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इमारत के मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना थी जिनमें से सात व्यक्तियों को निकाल लिया गया है जबकि अन्य लोगों को मलबे से निकालने की मुहिम जारी है।

महापौर ने बताया कि इस इमारत का कुछ हिस्सा पड़ोस के भवन पर भी गिरा है।

चश्मदीदों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के मद्देनजर रानीपुरा क्षेत्र की बिजली काट दी गई है और पुलिस तमाशबीनों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने की कोशिश कर रही है।

भाषा हर्ष नोमान

नोमान


लेखक के बारे में