बांधवगढ़ अभयारण्य में मृत मिला बाघ
बांधवगढ़ अभयारण्य में मृत मिला बाघ
उमरिया (मप्र), 10 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में बुधवार को एक बाघ का शव मिला। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, बाघ की मौत एक वयस्क बाघ के साथ लड़ाई में हुई है तथा उसकी मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।
वन रेंजर अर्पित मेराल ने कहा, ‘ 15 से 18 महीने की उम्र के एक बाघ का शव बुधवार सुबह बीटीआर के पतोर रेंज में एक खाई में पड़ा हुआ मिला, जब वन अधिकारी ट्रैप कैमरा लगा रहे थे। शव लगभग 25 दिन पुराना है।’
उन्होंने बताया कि मृत बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं लेकिन सिर की हड्डी टूटी हुई है।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से पिछले साल जुलाई में जारी ‘बाघों की स्थिति: भारत में सह-शिकारी और शिकार-2022’ रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 785 बाघ हैं, जिसके बाद कर्नाटक (563) और उत्तराखंड (560) हैं।
भाषा दिमो नोमान
नोमान

Facebook



