कान्हा नेशनल पार्क में दिखा रोमांचकारी नजारा, बाइसन का शिकार करते दिखा बाघ, वायरल हुआ वीडियो
कान्हा नेशनल पार्क में दिखा रोमांचकारी नजारा, बाइसन का शिकार करते दिखा बाघ! Tiger seen hunting bison in Kanha National Park
मंडला: Kanha National Park प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा किसली नेशनल पार्क हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद रही है। लेकिन आज यहां पहुंचे पर्यटकों को रोमांचकारी नजारा देखने को मिला। दरअसल पर्यटकों की जीप पास ही एक बाघ, बाइसन का शिकार करते हुए नजर आया। पर्यटकों ने तत्काल की इस पल को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा जाएंगे राज्यसभा, आप ने पंजाब से इन 5 नामों पर जताया भरोसा
Kanha National Park मिली जानकारी के अनुसार यह नाजारा किसली जोन में देखने को मिला। पर्यटक सुबह-सुबह जंगल की सैर करने निकले थे। इसी दौरान उनकी जीप किसली जोन से गुजर रही थी कि पर्यटकों ने एक बाघ को बाइसन का शिकार करते हुए देखा गया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं देखा गया है। पहले भी पर्यटकों ने बाघिन को शावकों के साथ देखा गया था। ऐसा नजारा कान्हा नेशनल पार्क में अक्सर देखने को मिलता है, इसीलिए कान्हा पर्यटकों की पहली पसंद के तौर पर है।

Facebook



