मप्र के नौरादेही अभयारण्य में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया
मप्र के नौरादेही अभयारण्य में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया
सागर, 30 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है।
नौरादेही (वन्यजीव) वन प्रभाग के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सुधांशु यादव ने बताया कि शुक्रवार को बाघिन एन-112 अपने दो शावकों के साथ कैमरे में दिखाई दी।
नौरादेही अभयारण्य भोपाल के निकट रातापानी अभयारण्य और पन्ना टाइगर रिजर्व के बीच एक गलियारा बनाता है।
बाघ पुनरुत्पादन कार्यक्रम के तहत किशन और राधा नाम के बाघ जोड़े को क्रमश: कान्हा टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से नौरादेही अभयारण्य में लाया गया था।
इसके अलावा एक और बाघ एन-3 ने भी अभयारण्य को अपना घर बना लिया है। राधा ने मई 2019 में तीन शावकों और नवंबर 2021 में दो शावकों को जन्म दिया था।
यादव ने कहा कि पहले प्रजनन में राधा से पैदा हुए शावक अब वयस्क हो गए हैं।
अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार मध्य प्रदेश में 526 बाघ रहते हैं, जो कि देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं। प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं।
भाषा सं दिमो
संतोष
संतोष

Facebook



