Hamas-Israel War Update : हमास-इजरायल की जंग के बीच फंसी बुंदेलखंड की बेटी, संपर्क कर मिला बड़ा अपडेट, जानें कैसा है हाल…

Tikamgarh girl trapped between Hamas-Israel war:टीकमगढ़ जिले के शिव धाम कुंडेश्वर की बेटी इन दिनों इजराइल में फंसकर रह गई है।

Hamas-Israel War Update : हमास-इजरायल की जंग के बीच फंसी बुंदेलखंड की बेटी, संपर्क कर मिला बड़ा अपडेट, जानें कैसा है हाल…

Tikamgarh girl trapped between Hamas-Israel war

Modified Date: October 11, 2023 / 04:29 pm IST
Published Date: October 11, 2023 4:29 pm IST

(टीकमगढ़ से IBC24 शैलेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट)

 

Tikamgarh girl trapped between Hamas-Israel war : टीकमगढ़। शनिवार को हमास द्वारा इजरायल के शहर पर रॉकेट दागने के बाद से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच खौफनाक जंग जारी है। हमास के हमले के बाद इजरायल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इस लड़ाई को लेकर दुनिया भर के देशों ने प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं इजराइल में कई देशों के छात्र भी इस हिंसा की वजह से फंसे हुए है जिसमें मध्यप्रदेश के ​बुंदेलखंड के जिला टीकमगढ़ से भी एक छात्र फंसी हुई है।

 

 ⁠

Tikamgarh girl trapped between Hamas-Israel war : जिले के शिव धाम कुंडेश्वर की बेटी इन दिनों इजराइल में फंसकर रह गई है। वह साल 2020 में एग्रीकल्चर से एमएससी करने इजराइल गई थी। इसी महीने डिग्री कंप्लीट होने पर उसे वापस घर लौटना था, लेकिन इसराइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के चलते वह हॉस्टल में बुरी तरह फंसकर रह गई है। अब स्वामी के पिता ने प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बेटी को सुरक्षित भारत बुलाने की गुहार लगाई है।

read more : Neemach News: फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक साथ 9 छात्राएं बीमार, डिप्टी कलेक्टर सहित आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल

दरअसल, एग्रीकल्चर से एमएससी करने के लिए कुंडेश्वर निवासी स्वाति पिता राजेंद्र सिरोटिया ने साल 2020 में इजरायल में ऑनलाइन आवेदन किया था। सिलेक्शन हो जाने के बाद नवंबर 2020 में स्वाति इसराइल चली गई। उसके पिता राजेंद्र ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में स्वाति घर आई थी। करीब 1 महीने रहने के बाद नवंबर में वापस इजराइल चली गई थी। इस महीने इसकी डिग्री कंप्लीट हो रही है और थीसिस के चलते वह रुक गई थी। इस बीच 7 अक्टूबर को अचानक हमास और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया। जिसके चलते बेटी स्वाति हॉस्टल में फंसकर रह गई है।

 

पिता ने बताया कि कल सुबह स्वाति से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि फिलहाल वह हॉस्टल में सुरक्षित है। सायरन बजते ही डेढ़ मिनट के अंदर बंकर में जाना पड़ता है। हॉस्टल में जो कुछ खाने पीने का इंतजाम है, उससे ही काम चलाया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार से लगाई गुहार स्वामी के पिता राजेंद्र सिरोटिया ने बेटी को सुरक्षित भारत लाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बेटी को सुरक्षित घर लाने की अपील की है।

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years