Tikamgarh News: लड़की से छेड़छाड़ बना बवाल की वजह, टीकमगढ़ में दो पक्षों की भिड़ंत, अस्पताल तक जा पहुंचा मामला…

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब लड़की से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 11:47 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 11:47 AM IST

Sakti News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • टीकमगढ़ में लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट।
  • झगड़े में एक पक्ष के दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती।
  • दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई FIR।

Tikamgarh News: टीकमगढ़: एमपी के टीकमगढ़ में छेड़छाड़ की घटना से शुरू हुआ एक विवाद हिंसा में बदल गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस झड़प में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

युवक ने लड़की से किया अभद्र व्यवहार

Tikamgarh News: मामला टीकमगढ़ शहर के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है, जहां रविवार को दोपहर लड़की से कथित छेड़छाड़ की घटना के बाद तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक युवक ने पड़ोस की लड़की से अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद लड़की के परिवार ने आपत्ति जताई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई।

एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए

मारपीट के दौरान लाठी-डंडे चलने की खबर भी सामने आई है। इस झड़प में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।

पुलिस ने दी जानकारी

Tikamgarh News: पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। एक पक्ष ने छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने खुद को निर्दोष बताते हुए उल्टा दूसरे पर हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है।

टीकमगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर वास्तविक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

IAS Officer Sex with Employees: IAS अफसर ने यौन शोषण कर दो सरकारी कर्मचारियों को कर दिया HIV पॉजिटिव, करनी पड़ी खुदकुशी, मामला गरमाते ही हुए फरार

Jabalpur News: भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में

टीकमगढ़ में विवाद किस कारण हुआ?

विवाद एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप के बाद शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया।

इस झगड़े में कितने लोग घायल हुए हैं?

एक पक्ष के दो लोग इस मारपीट में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या पुलिस ने मामला दर्ज किया है?

हाँ, दोनों पक्षों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।