Sakti News/ image source: IBC24
Tikamgarh News: टीकमगढ़: एमपी के टीकमगढ़ में छेड़छाड़ की घटना से शुरू हुआ एक विवाद हिंसा में बदल गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस झड़प में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
Tikamgarh News: मामला टीकमगढ़ शहर के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है, जहां रविवार को दोपहर लड़की से कथित छेड़छाड़ की घटना के बाद तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक युवक ने पड़ोस की लड़की से अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद लड़की के परिवार ने आपत्ति जताई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई।
मारपीट के दौरान लाठी-डंडे चलने की खबर भी सामने आई है। इस झड़प में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।
Tikamgarh News: पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। एक पक्ष ने छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने खुद को निर्दोष बताते हुए उल्टा दूसरे पर हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है।
टीकमगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर वास्तविक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :-