टीकाकरण को लेकर नहीं बरते लापरवाही, अब तक 2 लाख लोगों ने नहीं लगवाया टीका, प्रशासन ने रखा लक्ष्य
corona vaccination :राजधानी भोपाल में अब रोजाना 20 हजार को वैक्सीन लगेगी। लगातार सामने आ रही लोगों की लापरवाही के बाद अब राजधानी में वैक्सीनेशन को लेकर टारगेट तय किया है।
भोपाल। राजधानी भोपाल में अब रोजाना 20 हजार को वैक्सीन लगेगी। लगातार सामने आ रही लोगों की लापरवाही के बाद अब राजधानी में वैक्सीनेशन का टारगेट तय किया है।
Read More News : ससुर के छेड़छाड़ से परेशान पत्नी चली गई मायके, तो पति ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल वालों से लिए 40 लाख दहेज
बता दें कि अब तक 88 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला डोज ही लगा है। वहीं कोरोना टीकाकरण महावैक्सीनेशन के चलते अगले 13 दिनों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है।
Read More News : शास्त्रों का ज्ञान ले रहा है एक तोता, रोजाना अटेंड करता है संस्कृत की क्लास, कभी बंक नहीं करता क्लास
आंकड़ों पर नजर डाले तो शहर के करीब 2 लाख लोगों ने अब तक पहला डोज़ नहीं लगवाया है।

Facebook



