Reported By: Harish Yadav
,Marpeet Ka Viral Video/ Image Credit: IBC24
झाबुआ: Marpeet Ka Viral Video: रतलाम स्टेट हाइवे पर स्थित अंतरवेलिया टोल प्लाज़ा एक बार फिर विवादों के घेरे में है। सुबह एक ट्रक ड्राइवर के साथ फास्टैग को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की। यह पूरी घटना एक कार सवार ने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टोल कर्मचारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
Marpeet Ka Viral Video: घटना कल सुबह की है, जब देवास के पानी गांव निवासी केमर सिंह चौहान अपने आयशर ट्रक से अंतरवेलिया टोल से गुजर रहे थे। ड्राइवर का आरोप है कि फास्टैग स्कैन नहीं हो पाया और टोल कर्मियों ने नगद राशि की मांग की। ड्राइवर द्वारा नकद भुगतान से इनकार करने पर विवाद इतना बढ़ गया कि टोल कर्मचारियों ने लोहे की टॉमी से उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।
Marpeet Ka Viral Video: घटना का वीडियो कार में जा रहे कुछ राहगीरों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और देर शाम पीड़ित ड्राइवर को खोजकर उसकी शिकायत पर परम सिंह सिंगाड़िया, अनिल डामोर, और दाउदी भूरिया – तीनों निवासी अंतरवेलिया – के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। टोल की व्यवस्थाओं पर लगातार उठते रहे हैं सवाल स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के अनुसार, अंतरवेलिया टोल प्लाजा पर अक्सर फास्टैग स्कैनिंग में तकनीकी गड़बड़ी होती है। कई बार पैसे कट जाते हैं लेकिन सिस्टम में नहीं दिखते, जिससे ड्राइवरों को नकद भुगतान करना पड़ता है। बाद में फास्टैग से भी राशि कट जाती है, जिससे दोहरी वसूली की स्थिति बनती है। यही कारण है कि यहां आए दिन विवाद होते रहते हैं। पीड़ित ड्राइवर केमर सिंह चौहान की बाइट “मैंने टोल पर साफ कहा कि फास्टैग है और पैसे नहीं दूंगा, क्योंकि बाद में कट जाते हैं। लेकिन टोल वाले जबरदस्ती करने लगे और टॉमी से मुझ पर हमला कर दिया। मेरी पीठ और हाथ में काफी चोट आई है। मैं चाहता हूं कि इन पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि आगे किसी और के साथ ऐसा न हो।”