शादी समारोह में बवंडर, 200 फीट ऊंचा पतंग की तरह उड़ गया मंडप और खाने का टेंट, दृश्य देखकर दंग रह गए मेहमान

शादी समारोह में बवंडर, 200 फीट ऊंचा पतंग की तरह उड़ गया मंडप और खाने का टेंट! Tornado in marriage ceremony in Khargone

शादी समारोह में बवंडर, 200 फीट ऊंचा पतंग की तरह उड़ गया मंडप और खाने का टेंट, दृश्य देखकर दंग रह गए मेहमान
Modified Date: May 12, 2023 / 01:25 pm IST
Published Date: May 12, 2023 1:25 pm IST

झिरन्या। Tornado in marriage ceremony in Khargone खरगोन जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र के कुसुंबिया गांव में शादी की खुशियां उस समय काफुर हो गई जब आसमान में मचे बवंडर से शादी सामारोह में लगा 45 बॉय 45 का टेण्ट, मंडप और खाने का टेंट 200 फीट ऊंचाई तक पतंग की तरह उड़ गए। टेंट को पकड़कर कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बंवडर की गति इतनी तेज थी की लोग भी देखकर भाग खड़े हुए। यह दृश्य देखकर शादी में पहुंचे लोग भी दंग रह गए। अब घटना के वीडियो हुए वायरल हो रहे है।

Read More : CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2021 में कपल ने किया कमाल, टॉप-10 में पति-पत्नी ने बनाई जगह, ऐसे करते थे तैयारी

Tornado in marriage ceremony in Khargone खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के कुसुम्बिया गांव में जबरदस्त बवंडर आया। अचानक आए बवंडर के दौरान शादी की तैयारी में लगे लोग समझ पाते इससे पहले बवंडर ने 45 बाई 45 के टेंट, मंडप और खाने के टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। लोहे के पाइप पकड़कर लोगों ने टेंट को उड़ने से रोकने का प्रयास किया लेकिन बवंडर की गति देखकर बराती और घराती टेंट छोड़कर भागे।

 ⁠

Read More: Transfer : प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी 

बवंडर टेंट को 200 फ़ीट ऊंचाई तक उड़ा ले गया। इस दौरान शादी समारोह में लगे कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब 200 फीट ऊंचाई तक उड़ने के बाद एक बड़ा टेंट 11 केवी की विद्युत लाइन के तारों पर गिर गया। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सप्लाय बंद कराया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि लोहे के कई पाइप सहित टेंट गिरने के चलते अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

Read More: “अगर लव जिहादियों को कुचला नहीं गया तो ये हमारे घरों में प्रवेश कर जाएंगे”, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान 

दरअसल गांव के टेरसिंह सुमाल की बेटी ज्योति का विवाह था और इस अवसर पर खेत में टेंट लगाया गया था। ग्राम पिछड़िया निवासी दूल्हा राकेश अपनी बारात लेकर पहुंचा था और लग्न के बाद मेहमानों को भोजन कराने की प्रक्रिया शुरू हुई हो रही थी। इस दौरान बवंडर ने शादी समारोह की व्यवस्था को चरमरा दिया हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।