Gwalior Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, 4 लोगों की मौके पर मौत, भैंस को बचाने के चक्कर में हो गया बड़ा हादसा
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, 4 लोगों की मौके पर मौत, Tractor-trolley overturned uncontrollably in Gwalior, 4 people died on the spot
Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Photo
ग्वालियरः Gwalior Road Accident मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Gwalior Road Accident मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के जखोदी का है। शनिवार को कैंथ गांव से सहरिया आदिवासी समाज के 31 लोग पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। जड़ खोदने के बाद उसको ट्राली में भरकर सभी लोग रात को अपने गांव केट घाटीगांव वापस आ रहे थे। जब वहां सभी देर रात जाखौदी तिराहा पर पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने एक भैंस आ गई। भैंस को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही उसमें सवार सभी लोग सड़कों पर आ गिरे। हादसे में दो पुरूष, दो महिलाओं सहित चार लोगो की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। इस हादसे में 45 साल की फूलवती आदिवासी, 46 साल का रामदास आदिवासी, 14 साल का अरुण आदिवासी और 65 साल की कस्तूरी बाई की मौत होने की पुष्टि हुई है।
घायलों से मिलने पहुंचे विधायक
हादसे का पता चलने पर भितरवार के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ घायलों को देखने पहुंचे, जहां उन्होंने शासन से मृतक परिवार को 4 लाख की सहायता राशि दिलाने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने मृतक चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस ने हादसे को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Read More : Morena Crime News : लापता युवक का नहर में मिला शव.. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर रोड एक्सीडेंट में कितने लोग मरे?
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
हादसा कहां हुआ था?
यह हादसा ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के जखोदी गांव में हुआ था।
हादसे के बाद घायलों को कहां इलाज के लिए भेजा गया?
घायलों को जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने क्या सहायता की घोषणा की?
विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने मृतक परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने की बात कही है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



