तबादलों का सिलसिला जारी! पुलिस विभाग में अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, मिली नई पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची
Transfer of officers in MP Police Department : पुलिस मुख्यालय भोपाल से रक्षित निरीक्षकों के तबादला आदेश की सूची जारी की गई है।
Additional charge assigned to Haryana IAS officers along with deputation
Transfer of officers in MP Police Department : भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। प्रतिदिन कई विभागों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। वहीं प्रदेश सरकार अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले लगातार कर रही है, प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से तबादले किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 23 दिसंबर 2022 को पुलिस मुख्यालय भोपाल से रक्षित निरीक्षकों के तबादला आदेश की सूची जारी की गई है।
Transfer of officers in MP Police Department : PHQ द्वारा जारी की गई सूची में तीन रक्षित निरीक्षकों को तबादला कर नई जगह भेजा गया है, इसमें रक्षित निरीक्षक गुना उपेन्द्र सिंह यादव को एमपीपीए भौरी भोपाल, रक्षित निरीक्षक पीटीआरआई भोपाल राजीव खरे को रक्षित निरीक्षक गुना और यातायात निरीक्षक (रक्षित निरीक्षक) भोपाल विजय कुमार दुबे को रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम भेजा गया है।


Facebook



