पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई जिलों के ASP और DSP, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई जिलों के ASP और DSP : Transfer order of 10 ASP and 22 DSP of Madhya Pradesh issued
भोपालः Transfer order of 10 ASP and 22 DSP मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 10 ASP औऱ 22 DSP का तबादला कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Transfer order of 10 ASP and 22 DSP जारी आदेश के मुताबिक ASP शैलेंद्र सिंह चौहान को अब क्राइम ब्रांच ADCP बनाया गया है। वहीं साइबर क्राइम DSP नीतू ठाकुर को अब भोपाल आसूचना JCP की जिम्मेदारी सौंपी गई है।




Facebook



