Raisen Road Accident News: खड़े डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, दो भाइयों की मौके पर हुई मौत

Raisen Road Accident News: रायसेन जिले में तेज रफ़्तार कार खड़े डंपर से टकरा गई। सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 11:09 AM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 11:09 AM IST

Road Accident News. Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई।
  • हादसे के बाद युवकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

रायसेन: Raisen Road Accident News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है। सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दोनों भाइयों के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra Suspended: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार! केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई, श्रद्धालुओं से अपील- सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें

खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार कार

Raisen Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा रायसेन जिले के सिलवानी के पास देर रात हुआ। यहां तेज रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात.. पीड़िता ने टीचर को बताई हैरान करने वाली बात

परिजनों में दौड़ी शोक की लहर

Raisen Road Accident News:  बताया जा रहा है कि, दोनों भाई कार में सवार होकर सागर के गौरझामर से भोपाल जा रहे थे। सड़क हादसे में दोनों भाइयों के मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों और और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।