मप्र के विदिशा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
मप्र के विदिशा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
विदिशा (मप्र), 18 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर शमशाबाद थाने के अमरपुरा गांव में शनिवार शाम हुआ।
शमशाबाद थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘कार्तिक यादव (14) और आर्यन शाक्य (12) गांव के बाहर बागीचे में आम तोड़ने गए थे। आम तोड़ने के बाद वे पास के एक तालाब में नहाने चले गए। तालाब में पानी ज्यादा होने के कारण उसमें डूब गए।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



