तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर

Two children who went to bathe in the pond died due to drowning, a wave of mourning in the village

 तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 3, 2021 9:30 pm IST

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। ये पूरा घटना जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के सिंगपुर की है। ये दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए।

READ MORE : छत्तीसगढ़: इस शहर में धारा 144 लागू, दो पक्षों में विवाद के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम ने दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है।  इसके बाद शवों को जबेरा स्वास्थ्य लाया गया जहां उनका पंचनामा तैयार करने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।