Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Mandla Road Accident News/Image Credit: IBC24
Mandla Road Accident News: मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भावल-गूजरसानी मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक पैदल जा रही युवती भी शामिल है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि तीन अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गूजरसानी निवासी रामनाथ मरावी 21 वर्ष रवि सिंह मरावी 20 वर्ष और शिवराज यादव 20 वर्ष तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में भावल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम भावल निवासी धनेश्वर यादव 25 वर्ष और अनिल यादव 40 वर्ष अपनी बाइक से गूजरसानी की ओर जा रहे थे। भावल-गूजरसानी मार्ग के एक मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान रास्ते से गुजर रही पैदल युवती विराजो सैयाम (निवासी भावल) भी बाइक की चपेट में आ गई।
Mandla Road Accident News: हादसे में रवि सिंह मरावी का पैर घुटने से टूट गया, रामनाथ मरावी को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि धनेश्वर यादव के पैर की अंगुलियां टूट गईं। अनिल यादव, शिवराज यादव और विराजो सैयाम को भी हाथ-पैर में चोटें आई हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज पहुंचाया गया, जहां डॉ. राजेश अहिरवार और डॉ. राकेश विश्वनोई की टीम ने उपचार शुरू किया। नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों ने सक्रियता से घायलों की मदद की। हालत गंभीर होने पर रामनाथ मरावी, रवि सिंह मरावी और धनेश्वर यादव को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। टिकरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।