Indre Video: उद्घाटन से पहले ही ढह गया ये ब्रिज, 10 महीने पहले शुरू हुआ था आवागमन, अब खुली भ्रष्ट निर्माण की पोल, देखें वीडियो

Indre Video: उद्घाटन से पहले ही ढह गया ये ब्रिज, 10 महीने पहले शुरू हुआ था आवागमन, अब खुली भ्रष्ट निर्माण की पोल, देखें वीडियो

Indre Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नर्मदा नदी पर बना ब्रिज और सड़क उद्घाटन से पहले ही जर्जर
  • पुल की एप्रोच ढह गई, रेलिंग और दर्शन गैलरी में दरारें
  • स्थानीय नागरिकों ने एनएचएआई से जांच और सुधार की मांग की

इंदौर: Indre Video बैतूल नेशनल हाईवे (एनएच-47) पर हरदा जिले के पिड़गांव से देवास जिले के ननासा तक बन रही सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। 867 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सड़क उद्घाटन से पहले ही जर्जर हो गई है।

Indre Video हंडिया और नेमावर के बीच नर्मदा नदी पर बनाए गए नए ब्रिज की एप्रोच गुरुवार को हरदा की ओर से ढह गई। वहीं ब्रिज की रेलिंग और दोनों ओर बनी दर्शन गैलरी में जगह-जगह दरारें दिखाई दे रही हैं। इससे करोड़ों रुपये की लागत से हुए इस निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न उठ गए हैं। करीब 10 महीने पहले ही इस ब्रिज से आवागमन शुरू कर दिया गया था, जबकि इसका औपचारिक उद्घाटन अब तक नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दरारें और एप्रोच धंसने की घटना के बाद क्षेत्र में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगने लगे हैं। इंदौर–बैतूल मार्ग पर नर्मदा नदी पर बना यह ब्रिज 720 मीटर लंबा, 25 मीटर चौड़ा और 24 मीटर ऊंचा है। श्रद्धालुओं के लिए दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर की दर्शन गैलरी बनाई गई है, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

वहीं हंडिया से ननासा के बीच सड़क भी कई जगह से टूट चुकी है। गड्ढों में तब्दील सड़क पर बुधवार को गैस सिलेंडर से भरा ट्रक फंस गया, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकालना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने एनएचएआई से जांच की मांग करते हुए कहा है कि जब उद्घाटन से पहले ही सड़क और पुल की यह हालत है, तो आने वाले समय में हादसों का खतरा और बढ़ सकता है।

इन्हें भी पढ़े:-

ब्रिज और सड़क की कुल लागत कितनी है?

इस परियोजना की कुल लागत 867 करोड़ रुपये है।

ब्रिज की लंबाई और चौड़ाई कितनी है?

ब्रिज 720 मीटर लंबा, 25 मीटर चौड़ा और 24 मीटर ऊंचा है।

सड़क और ब्रिज की जर्जर हालत के कारण क्या खतरा है?

सड़क और ब्रिज की हालत भविष्य में बड़े हादसे और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा सकती है।