मध्य प्रदेश के बैतूल में वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत
Modified Date: September 30, 2023 / 01:38 pm IST
Published Date: September 30, 2023 1:38 pm IST

बैतूल, 30 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिकनिक के दौरान भारतीय वायुसेना के दो कर्मचारियों की झरने में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब वायुसेना के नौ कर्मचारियों का एक समूह शुक्रवार को बैतूल जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर धनोरा पारसदोह में पिकनिक मनाने गया था।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि वायुसेना के आमला स्टेशन के कर्मचारी धनोरा पारसडोह में पिकनिक पर थे, तभी उनमें से दो झरने में नहाते समय डूब गए।

 ⁠

मौर्य के मुताबिक, वायुसैनिक विष्णु दत्त (20) और योगेंद्र धाकड़ (20) झरने में लापता हो गए। उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और शनिवार सुबह दोनों के शव निकाले।

भाषा

सं दिमो पारुल

पारुल


लेखक के बारे में