मध्यप्रदेश में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत
Modified Date: April 20, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: April 20, 2025 3:09 pm IST

रतलाम, 20 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार शाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सैलाना-बांसवाड़ा मार्ग पर हुई।

सारवां पुलिस थाने के प्रभारी अर्जुन सेमालिया ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के रानपुर गांव का रहने वाला रामलाल डामोर (22) शादी के लिए रतलाम जिले के सैल्यारौंदी गांव में रिश्तेदारों को निमंत्रण देकर मोटरसाइकिल से लौट रहा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बावलीखेड़ा के पास डामोर का दोपहिया वाहन एक स्कूटर से टकरा गया। डामोर के साथ उसके वाहन पर दो अन्य रिश्तेदार भी सवार थे।

अधिकारी ने कहा कि डामोर की मौत हो गई, जबकि उसके दो रिश्तेदार घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे में दूसरे वाहन में सवार गनी मोहम्मद (52) की भी मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, डामोर की शादी 6 मई को होने वाली थी। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिए गए।

भाषा ब्रजेन्द्र प्रशांत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में