मप्र के भिंड में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत

मप्र के भिंड में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत

मप्र के भिंड में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत
Modified Date: May 27, 2025 / 01:08 am IST
Published Date: May 27, 2025 1:08 am IST

भिंड (मप्र), 26 मई (भाषा) मध्यप्रदेश में भिंड जिले के एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भिंड जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर स्थित मेहगांव तिराहे पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हुई।

मेहगांव थाना प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार चारों लोगों को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में